बिहार,भारत(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 27 जून 20)दुनिया के सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज ईरान ने आधी रात के अपने मिलिट्री बेस में किया एटम परीक्षण जिससे अमेरिका की नींद उड़ी। देर रात्री जब पूरी दुनिया सो रही थी तब अचानक ईरान ने अपने राजधानी तेहरान के पास ईस्ट तेहरान के मिलिट्री बेस में एटम का किया परीक्षण।जब ईरान के लोग अपनी नींद की आगोस में पूर्ण रूप से खो गए तभी कुछ लोग छत पर मस्ती कर रहे तो अचानक उन्होंने देखा कि राजधानी तेहरान के पास मिलीट्री बेस के पास एक जोड़दार धमाका हुआ जिससे पूरी काली आसमान नारंगी रंग में रंग गए और आग की जोड़दार लपटे आकाश को उड़ी साथ मे आसपास के घर भी बहुत मकाने भी ध्वस्त हो गई जिससे इंटरनेशनल कम्युनिटी ने ये शक जाहिर किये है कि ये जरूर एटम धमाका हो सकता है
जब सेटेलाइट से तस्वीर ली गई तो देखा गया कि पूरी काली आसमान नारंगी रंग में रंग गया है।विदित है ईरान इससे पहले भी मिलिट्री बेस में एटम परिक्षण कर चुका है और इस परीक्षण से अमेरिका को साबित कर दिया कि वे भी एटम क्षमता में सक्षम है हालांकि दोनों देश के बीच अनबन बहुत दिनों से चल रही है तथा पूरे विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है और इसी का फायदा उठाते हुए ईरान ने एटम परिक्षण कर दिया जिससे अमेरिका की होश उड़ गई है अगर ईरान ने एटम परीक्षण किया होगा तो पूरी दुनिया की समीकरण उथल-पुथल हो जाएगी साथ मे अमेंरीका के लिए सबसे बुरी खबर होगी।