मोरवा/समस्तीपुर
क्राइम रिपोर्टर मोरवा
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत सोंगर पंचायत वार्ड संख्या सात में हुई मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गई है। उसकी पहचान की गई है,सोंगर के वार्ड संख्या सात निवासी स्वर्गीय जगेश्वर सहनी के पुत्र चालीस वर्षीय खुर खुर सहनी के रूप में की गई है। आपसी पारिवारिक विवाद के कारण अपने ही रिश्तेदारों के द्वारा रविवार की शाम,भाई संजय सहनी, पत्नी सुनीतादेवी, पुत्र वधू बबीता देवी, सहित पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों लोगो की सहायता से घायल को इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। खुर खुर सहनी घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ताजपुर रेफरल अस्पताल से उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया। गंभीर स्थिति के कारण रात में ही सदर अस्पताल समस्तीपुर से फिर डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए सोमवार की सुबह डीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। पीएमसीएच पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही घायल की दम टूट गईऔर मौत हो गई। लाश के वापस पहुंचते ही ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। शोकाकुल पत्नी सुनीता देवी के द्वारा स्थानीय अवधेश सहनी, चंदेश्वर सहनी,सेवक सहनी सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।ताजपुर थानाध्यक्ष व सुजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर छान बिन शुरू कर दिया है। छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।समाचार प्रेषण तक सभी आरोपी फरार बताए गए हैं। मुखिया धर्मेंद्र राम पूर्व मुखिया रिंकू देवी , नवीन कुमार सिंह आदि ने शोकाकुल परिजनों के निकट पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की है। जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया नवीन कुमार सिंह ने प्रखंड प्रशासन से शोकाकुल परिजनों को अपेक्षित सहायता तुरंत ही दिलाने की मांग की है।