बारसोई/ कटिहार :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बारसोई इकाई के द्वारा बारसोई रास चौक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अभाविप नेता गौतम महतो के अध्यक्षता में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस मौके पर आधारित के पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान भाजपा नेता पिंटू यादव ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है। हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा। अवैध चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक केन्द्र सरकार तथा भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है। यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है। वही अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरव यादव ने कहा कि चीन की इस धोखाधड़ी के प्रति जनमानस में आक्रोश है। पूरा देश इस समय अपनी सेना तथा सरकार के साथ खड़ा है। हर तरह के बलिदान के लिए तैयार है। इस मौके पर अभाविप जिला संयोजक राहुल शाह, रोहन महतो, गौतम महतो, राइडर विक्की, सागर शाह पार्थो राय,अजय रज्जाक ,प्रभात गुप्ता पिंटू शाह ,गोविंदा , अरविंद यादव, दीपक कर्मकार, सुनील यादव, जीत शाह, मुन्ना शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।