अपराध के खबरें

जनअधिकार पार्टी के यूथ विंग कार्यकर्ता ने सरकार की खोली पोल


नावकोठी बेगूसराय :-


रिपोर्ट:-भारद्वाज जी

आज रविवार ज़नअधिकार को यूथ विंग आशीष कुमार के द्वारा जनता को संदेश दिया गया एवं सरकार के काला चिट्ठा खोला गया, आशीष कुमार ने सोशल माध्यम से यह संदेश ज़न-ज़न तक पहुंचाने का प्रयास किया, आशीष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जनधिकार पार्टी पप्पू यादव ने 22,000 खातों में रूपिया डाला, और सरकार उनसे पुछ रही है इतना रूपिया कहा से आया, यूथ विंग के कार्यकर्ता आशीष कुमार ने कहा 9,000 बीघा पप्पू यादव का पुस्तैनी ज़मीन है जिसे बेचकर वो गरीब और बेसहारो की मदद करते हैं, पप्पू यादव 18 घंटे मेहनत करते हैं, 10 लाख परिवार को राशन मुहैया करवाया, 2.5 करोड़ रूपिया की व्यवस्था कर उन्होंने कोटा से छात्रों को लाया और सरकार बदनामी दे रहीं हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए आशीष कुमार ने कहा कि सरकार कब अपने जेब से खर्च कर जनता की मदद की है, आशीष कुमार ने कहा कि मैं खुद अपने जिले वासियों को मुंबई से दिल्ली से हैदराबाद से अन्य जगहों से करीब एक सौ मजदूरों को बिहार मंगाया इतना ही नहीं जिस समय खाने की आफत थी उस समय मैं खुद पप्पू यादव जी के संरक्षण में बात कर केरल तमिलनाडु मुंबई अन्य जगहों पर खाने की व्यवस्था की और कौन ऐसा किया है जरा बताएं नीतीश कुमार जी के मिनिस्टर सांसद एमएलए किस ने ऐसा किया जैसा कि माननीय पूर्व सांसद पप्पू यादव जी के संरक्षण में उनके सभी कार्यकर्ता की है अगर सरकार से बिहार की सत्ता नहीं सम्हल रहा है तो इस्तीफा दे दे।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर के खाते में कम से कम 7,000 रूपिया, बेरोजगार का डाटा तैयार कर बेरोजगार को 10,000 रूपिया, किसान के फसल नुकसान मे खाद बीज का 12,000 रूपिया दे, 4 महीने का स्कूल एवं ट्यूशन फिस माफ़ करे, मनरेगा के मजदूरों का 200 दिन के काम को बढ़ाकर 300 दिन करे, छोटे व्यवसायी का 3 महीने का ईएमआई माफ़ करवाये।
उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि अगर स्वास्थ्य मे थोड़ा भी परेशानी दिखें तो जांच करवाए, बिना किसी अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि "हम बिहारी मजदूर हैं, मजबूर हैं " चोर, डकैत नहीं उन्होंने अपर महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय कुमार जी को माफी मागने की बात कही कहा कि अगर माफी नहीं मांगते तो इसका परिणाम बुरा हो सकता है। क्योंकि कुछ दिन पहले संजय कुमार जी ने सभी जिला के जिला अधिकारियों को यह लेटर भेजा कि सभी तैयार रहें बिहार में अपराध बढ़ेगा मजदूरों की संख्या बढ़ रही है बिहार में सभी आ रहे हैं इसलिए आप तैयार रहें बिहार के लिए बिहार के सभी जिला प्रशासन से भी अपील की गुंडों को ऐसा जबाब दे की उनको मुह की खानी परे।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live