मिथिला हिन्दी न्यूज :- गरीब गुरबा एवं आम जनों की पार्टी है विकासशील इंसान पार्टी उक्त बातें कहीं वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सारंगपुर पूर्वी पंचायत में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। इस अवसर पर पंचायत के बयालिस जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू पार्टी को छोड़कर जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के समक्ष वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जदयू छोड़कर वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जदयू प्रखंडसचिव सुदर्शन पटेल, किसान प्रकोष्ठ पंचायत अध्यक्ष मंजय कुमार राय, पंचायत बूथ सचिव पंकज कुमार राय, अंकित कुमार राय, अमरेंद्र कुमार , सोनू कुमार, दिवाकर राम, सरवन राम सहित 42 जदयू कार्यकर्ताओं ने जदयू को छोड़कर वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर वीआईपी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपत सहनी, प्रखंड अध्यक्ष संतलाल सहनी, पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र साहनी, नवनीत कुमार ठाकुर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar