अपराध के खबरें

शहीद सैनिकों को दिया गया श्रद्धांजलि

 आलोक वर्मा नवादा 

 काशीचक(नवादा): पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में बाजार के रेलवे मैदान में श्रद्धांजली सभा आयोजित किया । इस मौके पर देब्रत कुमार ने कहा कि इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। जिससे पुरा देश मर्माहत है । पुरा देश शहीदों को शहादत को सलाम कर रहा है। अरविंद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सैनिक चीन से सीधे लड़ाई लड़ने में सक्षम है लेकिन इस लड़ाई में चीन के साथ देश को भी नुकसान है । उन्होंने कहा कि हम आम लोग अगर संकल्प लें तो चीन निर्मित अधिकतर समानों का वहिष्कार कर चीन का आर्थिक रुप से हम कमर तोड़ने में सक्षम हो सकतें हैं और देश के संपदा को भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि भारत सरकार विश्व व्यापार समझौता के तहत बंधा हुआ है और कानून रुप से रोकने में सक्षम नहीं है लेकिन हम आम जनमानस चीन निर्मित समानों को नहीं खरीद कर चीन को रोक सकते हैं मौके पर सत्यम , विकास, राहुल,प्रितम, रैंचुं ,पियुस रंजन रवि , मनोज कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live