अपराध के खबरें

वारिसलीगंज में वज्रपात से छ़ः की मौत एवं एक घायलएक गांव के तीन युवकों की मौत से मचा हाहाकार

आलोक वर्मा नवादा 

नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखावां गांव के बधार में आसमानी बिजली कड़कने से चार युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मसनखावां गांव के चारो युवक खेत में मिट्टी कटाई का कार्य कर रहे थे। अचानक मौसम के बदलते तेवर और बिजली कड़कने पर खेत के बगल में पुलिया के नीचे छुप गया। उसी समय बज्रपात हो गया । जिसमें दिनेश मांझी उम्र 40 वर्ष पिता मुन्ना मांझी, कारू रविदास उम्र 40 वर्ष पिता प्रभु रविदास एवं सत्येन्द्र रविदास तथा वारिसलीगंज के उतर बाजार निवासी मदन कुमार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार एक अन्य मदन कुमार पिता मानिकचन्द चौधरी वारिसलीगंज से साइकिल पर मछली बेचने गया था। बारिस से बचने के लिये वही पुलिया में छुप गया। घटना के बाद बधार में कार्य कर रहे अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत धोषित कर दिया।वहीं दुसरी तरफ दरियापुर में भैंस चराने गये अधेड़ सकलदीप यादव उम्र 52 वर्ष की मौत भी वज्रपात से हो गयी। घटना में एक अन्य व्यक्ति विशुनदेव यादव घायल हो गये। मोतालीफ चक ग्राम में खेत में काम कर रहे शेखपुरवा ग्राम निवासी द्वारिका यादव की मौत हो गयी। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। परिजनों की चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया। स्थानीय अधिकारी एवं विधायक अरूणा देवी भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों का हिम्मत और सांत्वना देने पहुंची। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ ने परिजनों का पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 -20 हजार का चेक एवं कबीर अन्तेष्ठी के लिये तीन हजार की सहायता राशि तत्काल दी गयी। अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि भी दिलाने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live