7 जून 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ गांव में विगत दो जून को विमलेश शाही के घर चोरी के मामले को सुलझा लेने का पुलिस ने दावा किया है. इस मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चोरों की शिनाख्त कर बथनाहा व सोनबरसा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार चोर गिरफ्तार किए गए. इन चोरों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला गांव के धर्मेंद्र मंडल, श्रवन मंडल, रघुनंदन मंडल व अजय के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी चोरों ने पंथपाकड़ के विमलेश शाही के घर में चोरी की बात कबूल किया है.
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के चार मोबाइल, एक जोड़ी चांदी का पायल, एवं पैंसठ सौ रुपये नकदी बरामद किया है पूछताछ के बाद सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.