जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित मुआवजा नहीं देने का लगा रहे थे आरोप !
विधायक ने पहुंचकर ग्रामीणों को दिया समस्या समाधान का आश्वासन !
मोरवा प्रखंड के अमृतपुर एवं चंदौली ग्राम के आक्रोशित जमीन मालिकों के द्वारा फोरलेन में अधिग्रहित जमीन का अपेक्षित मुआवजा नहीं देने से आक्रोशित होकर मंगलवार को प्रदर्शन एवं हंगामा किया। आक्रोशित जमीन मालिकों के अनुसार निर्माणाधीन फोरलेन के निकट चंदौली हाट, तथा प्रधानमंत्री सड़क होने , इस हाथ और चंदौली गांव के जमीन मालिकों का घर है। यही नहीं, घर से सटे आम का बगीचा होने के बावजूद जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक स्तर का मुआवजा देने की बजाय , मात्र विकासशील स्तर का मुआवजा कायम करते हुए न्याय से वंचित कर दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार सरकारी नियमों के अनुसार चंदौली के जमीन मालिकों को व्यावसायिक स्तर का मुआवजा प्राप्त होना चाहिए। जबकि व्यावसायिक स्तर का कौन कहे आवासीय स्तर का मुआवजा भी नहीं देकर केवल विकासशील स्तर का मुआवजा तय किए जाने से संपूर्ण गांव के जमीन मालिकों में भीषण रूप से आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर रहे थे। अति शीघ्र व्यावसायिक स्तर का अपेक्षित मुआवजा नहीं मिलने पर फोरलेन सड़क पर अपनी जान कुर्बान करने की चेतावनी दे रहे थे। जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के अनुसार जमीन मालिकों के द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा छःसदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। छःसदस्यीय कमेटी के द्वारा जो निर्णय लिया गया, उससे अधिक अब किसी भी प्रकार की गुंजाइश नहीं है। किसानों द्वारा भू अर्जन प्राधिकार या उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किए जाने के बाद यदि प्राधिकार द्वारा अधिक मुआवजा तय किया जाएगा तो सड़क निर्माण विभाग की ओर से सारे किसानों को और भी अधिक मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा छह सदस्य कमेटी के विकासशील स्तर के मुआवजा के खिलाफ अमृतपुर एवं चंदौली के किसानों द्वारा जमकर हंगामा एवं प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्णय के खिलाफ मुख्यमंत्री, प्रदेश गृह सचिव ,आयुक्त, उपायुक्त, जिलाधिकारी , जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सीओ एवं वीडिओ को फिर से आवेदन देकर अति शीघ्र अपेक्षित मुआवजा नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।इसकी सूचना मिलते है।आक्रोशित किसानों द्वारा हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित किसानों को जिला प्रशासन से मोबाइल से बात करने के बाद, मुख्यमंत्री से मिलकर अति शीघ्र समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। विधायक के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।
Published by Amit Kumar