आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।ये सब बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने सबल पंचायत सक्रिय भूत अभियान का शुभारंभ करते हुए । विधायक श्री निषाद ने मोरवा प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में कार्यक्रम को आयोजित कर जदयू कार्यकर्त्ताओं द्वारा आयोजित सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार सरकार के द्वारा घर घर बिजली एवं घर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया है उसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सभी किसानों एवं खेतिहर मजदूरों के खेतों में सिंचाई के लिए हर खेत को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार किसानों की भी सारी समस्याओं का समाधान कर खुशहाल किसान,खुशहाल बिहार बनाया जाएगा। इसके लिए विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन जन और घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। सभी पंचायतों के सभी बूथों पर कम से कम 11 से 21 सदस्यीय बूथ कमेटी बनाने से ही सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान को सफल बनया जा सकता है। अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण ने की। महिला सेल प्रखंड अध्यक्ष मधुदेवी, विरिया देवी, चौधरी सहनी, संजय सहनी, अरमान अली सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published by Amit Kumar