मिथिला हिन्दी न्यूज पकरीबरावां/ नवादा पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के दोस्तलि बिगहा में सामुदायिक भवन के पास स्थित तालाब में अधिक पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी का आलम यह है कि तालाब में जमा नाली व बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है। नतीजा लोगों के समक्ष एक समस्या खड़ी हो गई है। इसी को लेकर राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. लाडला की अध्यक्षता में मोहल्लेवासियों की एक बैठक बुलाई गई। इस बीच मोहल्ले के लोगों ने समस्या को लेकर चर्चा की। इस बीच इसे गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान हेतू प्रयास करने का निर्णय लिया गया। मो. लाडला के अलावे मोहल्ले के मो. सगीर, नवाब आलम, मो.दिलशाद, मो.अरबाज, मो. अख्तर आदि के बताया कि नाली के पानी का निकास नहीं होने के कारण नाली का पानी तालाब में ही गिरता है। अब जब बारिश हो रही तब तालाब का जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है और तालाब का पानी घरों में घुसना शुरू हो गया है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में पहल की मांग की है।