नावकोठी बेगूसराय
रिपोर्टर :- भारद्वाज जी
नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के रजाकपुर पंचायत के सभी वार्ड में मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। मुखिया रिंकू देवी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत में 4 हजार से अधिक परिवारों के बीच वार्ड सदस्यों के सहयोग से साबुन एवं मास्क का वितरण कार्य पूर्ण किया गया। इस संक्रामक महामारी से बचाव के लिए मुखिया ने अपने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क के प्रयोग पर बल दिया गया एवं सेनिटाइजर के उपयोग पर भी उन्होंने अनुरोध किया।मुखिया रिंकू देवी ने कहा कि पंचायत के 14 वार्ड में मास्क और साबुन वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया शिवशंकर राय, जमाल मियाँ, हरखीतपासवान, सीता देवी, ग़गिया देवी , प्रमाऩद पासवान, गयानंद पासवान , अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
Published by Amit Kumar