अपराध के खबरें

योग से बढ़ता है,इम्मुनिटी पावर,जो कोरोना से लड़ने में सहायक-सुशांत चंद्र मिश्र

संवाददाता:- रौशन कुमार झा

बछवाड़ा बेगूसराय :-

 प्रखण्ड क्षेत्र के साठा चौक स्थित 'शिक्षा विहार' के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ योग दिवस  मनाया गया देहरादून के प्रशिक्षित योगाचार्य रूपेश कुमार आर्य ने बताया कि वर्तमान में चल रहे कोरोना जैसे महामारी से बचाव का अभी तक कोई भी सटीक इलाज नहीं हो पाया जबकि योग एक मात्र ऐसा साधन है जिससे हम असाध्य रोगों को अपने योग के माध्यम से आसानी से दूर कर सकते हैं। उन्होंने बहुत सारे योग बताया और फिर उपस्थित लोगो से करवाया भी जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके वहीं संस्था के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह संस्था योग दिवस मनाते आ रही है और उन्होंने यह संदेश दिया कि योग अपनाएं कोरोना को भगाये।वैसे भी योग हमें निरोग रखता है।साथ ही उन्होंने आर्ष पद्धति को अपनाने पर जोर दिया।जो हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्ष पहले बनाया और उसे अपनाकर अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखा, तभी तो वो अपने जीवन को एक लंबी अवधि तक सेहतमंद रहकर जिया।वही संस्था के मनीष सिंह ने योग करे,निरोग रहें का नारा दिया।बताते चलें कि वर्चुअल रूप से भी उन बच्चों को योग सिखाया और कराया गया जो दूर रहने के कारण उपस्थित होने में असमर्थ थे।
इस अवसर पर संयुक्त रूप से समाजसेवी सह मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा तथा शिक्षाविद सह प्रभारी नवल झा ने बच्चे के हौसले को बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया। मौके पर संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रीति कुमारी,भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी रौशन कुमार झा,शाहिना परवीन, वीरेंद्र कुमार,प्रफुल्ल चंद्र मिश्र,विधान चंद्र मिश्र,मुन्ना कुमार,रणवीर कुमार,सोनू कुमार,आनंद झा,अभिषेक कुमार झा,विकास कुमार,सीताराम झा,सौरभ झा,फुरकान अहमद,बलराम, रवि कुमार,अविनाश आदि उपस्थित थे।
Published by:- Amit kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live