नगर परिषद अनुमंडल कार्यालय सदर अस्पताल सहित कई निचले इलाकों में घुसा बरसात का पानी
नवादा : गुरुवार को दोपहर बाद हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव का नजारा देखने को मिला। शहर के व्यवसाई मंडी गोला रोड, स्टेशन रोड , सदर अस्पताल, पुरानी कचहरी रोड , विजय बाजार, सदर अनुमंडल कार्यालय , परिवहन कार्यालय तथा नगर की साफ-सफाई व जलजमाव से निजात दिलाने वाले नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिला। नगर परिषद की ओर से बरसात के पूर्व शहर की नालियों की उड़ाही ठीक ढंग से नहीं किए जाने के कारण लोगों को इस समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर नगर परिषद की ओर से नालियों की उड़ाही की गई परंतु कचड़ों को सड़क पर ही छोड़ दिए जाने के कारण फिर से वे कचड़े नाली में पहुंच गए। जिसके कारण बरसात का पानी भी निकलना मुश्किल हो गया । सबसे ज्यादा नारकीय स्थिति इंदिरा चौक से स्टेशन रोड की ओर जाने वाली सड़क का है। इस सड़क पर कम से कम डेढ़ से दो फीट पानी जमा हुआ है। जिसके कारण निचले दुकानों में बरसात का पानी घुस गया है । पैदल यात्रियों को भी पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है । गोला रोड का भी स्थिति बद से बदतर है। कचहरी रोड , गांधी स्कूल का मुख्य गेट , नगर परिषद सहित कई निचले इलाके में बरसात का पानी जमने से लोगों को परेशानी हो रही है। आए दिन लोगों द्वारा इस संबंध में स्थानीय प्रशासन , वार्ड पार्षद को सूचित किए जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो पा रही है। जिससे कचरा और जलजमाव का नजारा यथावत बना हुआ है ।