मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गंगारामपुर ग्राम में पुरानी विवाद को लेकर चली गोलीबारी जिसमें एक भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गया । गंगारामपुर निवासी दीपक कुमार पिता भुनेश्वर सिंह उम्र १६ वर्ष ने नरहट थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि सोमवार को बीती रात मेरा भैस खुल गया था। उस वक्त बिजली जल रहा था। मै भैस को बाधने के लिये उठा तो देखा कि गंगारामपुर ग्राम के हीं छोटू कुमार पिता निरंजन सिंह ,भोला कुमार पिता अजय सिंह एवं रजनीश कुमार पिता अजय सिंह तीनो हाथ में पिस्तौल लिये हुये था और पुष्पा देवी इटहरी निवासी पति राजेश सिंह एवं राजेश सिंह पिता स्व शिवनंदन सिंह सभी हमारे घर पर आ और बोला जो रुपया मांगे थे वह क्यों नहीं दिया और जो मुक़दमा किया है वो वापस ले लो ।नहीं तो जान से मार देंगे ,इतने में छोटू कुमार पिता निरंजन सिंह ,रजनीश कुमार एवं भोला कुमार दोनों पिता अजय सिंह अपने हाथ में लिये पिस्तौल से हमें जान से मरने की नियत से गोली चला दिया। मै भाग कर गोशाला में छिप गया । वहाँ जाकर छोटू कुमार ने गोली चला दिया। गोली हमारे भैस के गर्दन में जा लगी । भैस छटपटाने लगी और जमीन पर गिर गई । जब हम चिल्लाएं तो ग्रामीणों का भीड़ लग गया । सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने भैंस को पोस्टमार्टम कराने नवादा भेज दिया । वहीं आवेदन के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुट गयी । बहरहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।