संवाद सूत्र बलरामपुर (कटिहार)। बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत महिशाल में मंगलवार को भाजपा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पूर्व सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए डॉ मुखर्जी का बलिदान हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। सभा में उपस्थित जिलाध्यक्ष ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा अखंड भारत के सपने को भाजपा सरकार द्वारा पूरा किया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं 35 ए को समाप्त कर भाजपा सरकार ने डॉ मुखर्जी के सपने को पूर्ण किया है। मौके पर बलरामपुर विधानसभा प्रभारी पिंटू यादव, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष भरत लाल दास, बारसोई नगर अध्यक्ष विजय साह, तर्जनी दास, राजकुमार राय, महादेव राय, सौरभ यादव, कपिल दास, फिद्दू सिंह, अक्षय दास, अक्षय मंडल, शिव नारायण दास, दिलीप चौधरी, तरोणी सिंह, किशोर दास सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।