समस्तीपुर/मोरवा:-लॉक डाउन खुलते ही समस्तीपुर जिला का अनुपम आस्था का प्रतीक पर्यटक स्थल बाबा खुदनेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। ढाई महीने के बाद मंदिर का द्वार खुलता है श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। महीनों बाद बाबा खुदनेश्वर के शिवलिंग एवं खुदनीबीबी की मजार पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने का मौका मिलने पर श्रद्धालुओं में खुसी की लहर दौड़ गयी। वही चारों ओर कुरौना महामारी संक्रमण के देखते हुए मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के ऊपर रखरखाव एवं सुरक्षा का भार का असर पूरी तरह देखा गया।शोशल डिस्टेंस बना कर श्रद्धालु भक्त पूजा कर रहे थे।वंही मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा, सदस्य शिवनंदन शर्मा ,अमित कुमार, गणेश झा ,रमेश झा, गंगा प्रसाद मिश्र ,पवन झा, अरुण कुमार झा, उमेश कुमार झा आदि सदस्यों के अनुसार आज सुबह से ही सोशल डिस्टेंस रखने के लिए श्रद्धालुओं को हिदायत दी जाने लगी।पुजारी चन्दन भारतीय द्वारा पहले सुबह बाबा खुद नश्वर की पूजा के बाद जैसे ही सार्वजनिक रूप से मंदिर का द्वार खोला गया। बाबा खुदनेश्वर के जयकारों से सारा मंदिर प्रांगण भक्तिमय बना हुआ था।
Published by Amit Kumar