मिथिला हिन्दी न्यूज :-बिहार राज्य के मधुबनी जिला जयनगर के बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लाम पुर गॉव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ हिंसक झड़प, पांच लोग घायल।घायलों लोगो को जयनगर अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया।एक पक्ष के 2 लोग घायल है ,और दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल है। जिनको जयनगर अनुमंडल के अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया।घायलों ने लगाया आरोप दुसरे पक्ष के द्वारा दो हवाई फायरिंग किया,स्थानीय पुलिस तफ्तीश में जूटी।