नवादा : नवादा के सांसद चंदन सिंह के द्वारा नवादा के लोगों की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है । सांसद ने नवादा जमुई पथ पर तीन नंबर स्टैंड जाने वाली मार्ग में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग रखी थी, जिस पर विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए रेलवे क्रॉसिंग नंबर 33 पर आरओबी का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से सांसद को भेजें समुचित जवाब में कहा है कि आरओबी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही कहा है कि नवादा से अंसार नगर की ओर जाने वाली मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर भी उपरी पुल का निर्माण कराए जाने से संबंधित कार्य अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने विभाग को लिखे पत्र में कहा था कि क्यूल गया रेलखंड पर यह दो मुख्य ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जहां हमेशा गुमटी बंद रहने से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती है । काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है । इस जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाना जरूरी है। इसी के आलोक में विभाग ने कार्रवाई करते हुए पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है । गौरतलब है कि सांसद चंदन सिंह के द्वारा इससे पहले बख्तियारपुर रजौली एनएच 32 पर फोरलेन के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा था, जिसके आलोक में मंत्री ने उक्त पथ पर फोरलेन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद से नवादा जिले के लोगों को काफी उम्मीद है । सांसद के इस प्रयास पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है । सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार बब्लू ने बताया कि नवादा के सांसद चंदन सिंह के द्वारा और भी कई जन उपयोगी कार्यों को किया जाना बाकी है। जो उनके सूची में है उसे भी पूरा किया जाएगा।