मिथिला हिन्दी न्यूज :-यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा जयनगर में कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का भी ख्याल रखा गया।इस अवसर पर यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के मधुबनी जिला के अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक ललन यादव ने कहा की कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों तक समाचार -संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू करा रहे पत्रकारों को हमारे टीम के द्वारा सम्मानित किया गया।इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना को लेकर डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उसी प्रकार देश के चौथे स्तम्भ पत्रकार बंधु भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।इस अवसर पर जिला संयोजक (प्रभारी) सचिन चौधरी,अमित यादव,सत्येंद्र यादव,चंदन चौधरी,आलोक कुमार,प्रिंस कुमार,संजय पासवान,गुंजन यादव,कृष्ण कुमार ,चंदन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।