पासी समाज के लोगों के आर्थिक सहयोग से अर्धनिर्मित भवन ले रहा किला का रूप : चंद्रिका
नवादा : जिले के सद्भावना चौक स्थित चौधरी नगर में पासी समाज द्वारा एक सामाजिक भवन पासी किला का निर्माण कराया जा रहा है । इसमें जिले के पासी समाज के लोग सामूहिक रूप से जनसहयोग कर यह भवन का निर्माण कराया जा रहा है ।
सामाजिक कार्यकर्ता व पासी समाज के वरिष्ठ नेता कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने बताया चौधरी नगर में यह अर्धनिर्मित भवन का पुनः निर्माण कार्य सामाजिक लोगों के प्रयास से शुरू कराया जा रहा है । उन्होंने कहा भवन निर्माण कार्य में पासी समाज के सभी संपन्न लोगों द्वारा बढ -चढकर आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । उन्होनें यह भी कहा कि हमारे समाज के लोगों के लिए किसी प्रकार का अपना सामूहिक भवन नहीं था। जहां हम अपने समाज के लोगों के साथ मिल- बैठकर सामाजिक चर्चा कर सकें या समाज के विभिन्न कार्यों के लिए अपना कोई ठिकाना नहीं था । तब समाज के बुद्धिजीवियों ने एक बैठक कर अपना सामाजिक भवन बनवाने का निर्णय लिया गया ।
पासी समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी ने कहा हमारे समाज के पूर्वजों का किला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई है । हमारे पूर्वज राजा-महाराजा हुआ करते थे । महाराजा बिजली पासी का किला लखनऊ में इसका उदाहरण है । हम सभी इन्हीं सब का प्रेरणा लेकर नवादा में सामाजिक सहयोग से पासी समाज के लिए पासी किला भवन का निर्माण करा रहे हैं । इन कार्यों में जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी के अलावे पड़कन चौधरी ,प्रमोद कुमार मुखिया , के के चौधरी अधिवक्ता , सीताराम चौधरी, राजकिशोर चौधरी, संजय चौधरी, विजय चौधरी बादामी देवी, बसंती देवी , परमेश्वर मंडल, नूनू चौधरी, प्रो. सुरेंद्र चौधरी, डॉ. केडी चौधरी, हरि चौधरी, जीतेन्द्र चौधरी , श्यामदेव चौधरी, भोला चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया । अब भवन कायाकल्प सुदृढ़ करने में समाज के बुद्धिजीवी लोग आगे आए हैं । समाज के राजेश चौधरी डीएसपी , रामभज्जू चौधरी, हरिश्चंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी, डॉ. बालेश्वर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, राजेश कुमार ,शंकर चौधरी, राज भारती , कौशल चौधरी , सुनील चौधरी, धर्मेद्र चौधरी , निशांत चौधरी, चंदन चौधरी आदि के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है ।