अपराध के खबरें

चोरों ने देर रात्रि घर में घुसकर मचाया उत्पात,बुजुर्ग महिला के साथ किया मारपीट

पच्चास हजार नगद व लाखों रुपए ।मूल्य के जेवरात की हुई चोरी।

आलोक वर्मा 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- रजौली: थानाक्षेत्र के कुंडला मोहल्ला में सोमवार की रात्रि को रामअवतार यादव के घर पर लगभग दर्जनभर चोरो ने घर का मेन दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और घर में रखे सामान को जहाँ-तहाँ फेक दिया। रामअवतार यादव की पत्नी शारदा देवी ने जब इसका विरोध किया तो चोरों ने महिला के साथ भी हाथापाई किया और अपने कब्जे में लेकर करीब आधे घंटे तक चोरों ने घर में रखे बेशकीमती सामान खोज खोज कर अपने साथ ले गया।और घर के बाहर रखें गेहूं का भूसा में आग लगा भी लगा दिया।आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जाग गए और दौड़कर आग बुझाने पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत थाने को दी गई जिसके बाद गश्ती कर रहे एएसआई काशीनाथ झा दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया तब लोगों को पता चला कि घर में चोरी भी हुई है। पीड़ित वृद्ध महिला ने रो रो कर बताया कि उसके घर में कोई पुरुष नहीं है छोटे बच्चे हैं और उन्हीं के साथ सोई हुई हुई थी कि अचानक लोग घर में घुस गया और सामान का चोरी करने लगा। महिला ने थाने को दिए लिखित आवेदन में मोहल्ला के अलाउद्दीन आलम, कमरुद्दीन आलम, मो बाव, तौफीक आलम,तौहिद आलम,वाहिम आलम,काजिम आलम,फखरुद्दीन आलम, नाजिम,इखलाख आलम और मो साहेब पर घर में घुसकर मारपीट और चोरी का लिखित आवेदन दिया है। और कहा है कि 50 हजार रुपए नगद और सोने और चांदी का कई आभूषण लेकर चला गया है। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था महिला के द्वारा लिखित आवेदन देकर 11 लोगों पर आरोप लगाया गया है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद सख्त कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live