गोविंदपुर(नवादा): गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन सोमवार को प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । यह बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह की उपस्थिति में पंचायत समिति कि बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई विभागों के कर्मी प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों के मुखिया गण एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा के बारे में समीक्षा की गई। इंदिरा आवास की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विद्युत विभाग पेयजल आपूर्ति विभाग मनरेगा विभाग भूमि संरक्षण विभाग शिक्षण विभाग आंगनबाड़ी विभाग एवं जन वितरण प्रणाली विभाग की समीक्षा की गई। इस बैठक में मौजूद गोविंदपुर पंचायत मुखिया अफरोजा खातून विशुनपुर मुखिया पारसनाथ शर्मा बुधवारा मधुसूदन साव बनिया बीघा मंजुला देवी गोविंदपुर, भवनपुर मुखिया रामविलास राम पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के अलावा कई लोग मौजूद रहे।