मिथिला हिन्दी न्यूज अकबरपुर( नवादा): मंगलवार को थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में संचालित विभिन्न शराब निर्माण व बिक्री केंद्रों पर पुलिस के जवानों ने छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा मे फुला हुआ महुआ और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया।
इस दौरान शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किये गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद सहरोज अख्तर ने बताया कि उन्हें बराबर गुप्त सूचना मिल रही थीं कि थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव स्थित नदी के किनारे और घने जंगलों में अवैध महुआ से शराब की चुलाई होती है तथा शराब दुर- दराज के शहरों एवं गावों मे आपूर्ति की जाती है। मोहनपुर गांव के विभिन्न शराब निर्माण और बिक्री केन्द्रों पर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान 2000 क्विंटल फुला हुआ महुआ और एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित महुआ से निर्मित शराब जमीन पर बहाकर विनष्ट किया गया तथा आधा दर्जन से अधिक शराब भट्टियां ध्वस्त किए गए। इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ललन कुमार ,तेजस्वी मौजूद थे ।