पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र की सेलिबेली पंचायत के वार्ड न-10 में वार्ड सदस्य राज किशोर भंडारी के नेतृत्व में मास्क और साबुन का वितरण किया गया। वार्ड सदस्यों द्वारा पूरे वार्ड में सभी परिवार के बीच चार मास्क और दो साबुन का वितरण किया।
वहीं मास्क और साबुन के वितरण के दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन किया गया। साथ ही लोगों से अपील करते हुये वार्ड सदस्य राजकिशोर भंडारी ने कहा कि नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि बार बार साबुन से हाथ धोए, साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखें।
इस मौके अमित कुमार सामजसेवी सह छात्रनेता ने सभी से अपील किया कि आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिये, नियमित मास्क का उपयोग कीजिये, और हमेशा सतर्कता रखिये। क्योंकि ये जो महामारी का न गरीब-अमीर, ऊँच-नीच को नहीं समझते हैं।
इस मौके पर अमर कुमार, सुभाष कुमार सिंह, नंद कुमार, रामचन्द्र साह सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।