अपराध के खबरें

बेख़ौफ़ अपराधियों नें युवक को बनाया अपने गोली का शिकार

बछवाड़ा (बेगूसराय):-

रिपोर्टर :- रौशन कुमार झा

प्रखंड क्षेत्र में बेख़ौफ़ अपराधिक गिरोहों के द्वारा गोलीबारी के बीच कभी डबल तो कभी ट्रिपल एवं सिंगल मर्डर का दौर बदस्तूर जारी है। हत्याओं के इस कड़ी में शुक्रवार की देर शाम बेख़ौफ़ अपराधियों नें बाजार से वापस घर लौट रहे युवक को गोली मारी दी। बताया जाता है कि नारेपुर दियारा निवासी रामबदन यादव का लगभग पच्चीस वर्षीय पुत्र  बउआ यादव शुक्रवार की देर शाम बाजार से वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में झमटिया धाम के समीप पुर्व से घात लगाए अपराधियों नें उक्त युवक के धाम के समीप पहुंचते हीं बाइक सवार अपराधियों नें पीछा करना शुरू कर दिया। झमटिया पुल के समीप मौका पाकर पीछा कर रहे अधिकारियों नें उक्त युवक पर फायरिंग कर दी। जहां युवक के पेट में गोली लगकर आर-पार हो गई। तत्पश्चात गोलियों की आवाज सुनकर झमटिया धाम एवं इर्दगिर्द के लोगों नें घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया। फिलहाल उक्त घायल युवक का इलाज एलेक्सिया अस्पताल बेगूसराय में कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अभी हाल हीं में दियारा क्षेत्र में बेख़ौफ़ अपराधियों नें ट्रिपल एवं डबल मर्डर की घटनाओं को अंजाम दिया था। डबल मर्डर केस में एक मृतक की लाश भी पुलिस नें अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। और बेख़ौफ़ अपराधियों नें एक बार फिर गोलियों की गर्जन के बीच उक्त युवक को अपना शिकार बनाया है।

Published by :- Amit kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live