डीएम यशपाल मीना ने बैंक प्रबंधकों से लोन संबंधित समीक्षा की ,जिसमें केसीसी ऋण वितरण की कमजोर प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया
नवादा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को नवादा डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों के साथ डीएलसीसी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने बैंक प्रबंधकों से लोन संबंधित समीक्षा की जिसमें केसीसी ऋण वितरण की कमजोर प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण वितरण गाॅव के किसानों के लिए अति आवश्यक है, इसलिए आप उसे अत्यधिक ऋण वितरण करें ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो। उन्होनें जेएलजी ऋण वितरण की स्थिति के बारे में भी जाना। डीडीएम नाबार्ड ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएलजी के माध्यम से लोन का वितरण नहीं हो रहा है, इस संबंध में सभी बैक प्रबंधकों को ग्रूप बनाकर लोन करने के लिए कहा गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा सेल्फ-हेल्प ग्रुप के माध्यम से लोन वितरण पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि हमारे जिले में प्रवासी श्रमिक एवं किसान जो लाॅक डाॅन में अन्य राज्यों से आये हैं, उनको भी ऋण देना है ताकि वे स्वरोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका चला सके। जिला पदाधिकारी ने पीएमइजीपी लोन के बारे में कहा कि आप आवेदन को सर्विस एरिया के कारण रिजेक्ट न करें बल्कि उसे संबंधित सेवा क्षेत्रों में भेज दें ताकि ऋण आवेदन करने वालों को लोन मिल सके। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से बारी-बारी से उक्त बिन्दुओं पर चर्चा की तथा प्राथमिकता के आधार पर कर्ज बांटने को कहा। उन्होंने पीडीआर केस के बारे में भी चर्चा की तथा इस पर बैठक बुलाने के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख को समय रखा गया। सीडी रेशियो के बारे में चर्चा कर उसको भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। गोटरी, पीगरी, गव्य विकास एवं फिसरीज आदि व्यवसायों पर भी लोन देने का निर्देश दिया गया। नाबार्ड के प्रबंधक ने कहा कि जिले में चार लाख भूमिहीन किसान हैं, उन्हें भी कर्ज देना है। कादिरगंज में बुनकरों को भी फिनांस करने की बात कही गयी। आरसेट्टी के निदेशक को 2 वर्षों में प्रशिक्षित लोगों से संपर्क करने को कहा गया तथा उसका फीडबैक तैयार करने को कहा गया ताकि उन्हे ऋण का लाभ देकर रोजगार मुहैया करायी जा सके। जाॅब फेयर लगाने की बात भी कही गयी जिसे जुलाई के मध्य तक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी ने सभी बैंक प्रबंधकों कृषि लोन संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गये। इस बैठक में डीडीएम नाबार्ड, एल.डी.एम. नवादा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, एसडीसी बैंकिंग अधिकारी के साथ साथ सभी बैंको के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।