नावकोठी(बेगूसराय) :-
नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के छतौना गांव के सड़क की स्थिति जर्जर सैकड़ों लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी। छतौना चौक से 1 किलोमीटर तक सड़क की स्थिति बदतर है सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे लोगों को आने जाने मे कभी परेशानी होती है। वही हल्के बारिश भी पड़ने से कई जगह जल जामव हो जाता है। यही स्थिति नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का जिसमें रजाकपूर, सिसौनी, बेगमपुर से रजाकपुर का सड़क तथा नावकोठी बाजार का भी रास्ता शामिल हैं।लोगों का कहना है कि सरकार हर जगह रोड बनवा रही है, लेकिन उसके बाद भी रोड की स्थिति मे सुधार नहीं हुआ है। हर जगह गड्ढे हो गए हैं, तथा थोड़ा भी बारिश आने पर बहुत सारा पानी जमा हो जाता है।वही अविनाश कुमार बौआ ने कहा कि जिस दिन से छतौना और अझौर अप्रोच पथ का कार्य सुरु हुआ है, उस दिन से प्रखंड तथा अनुमंडल से भी लोगों का आना जाना इसी रास्ते से होता है, सड़क की सिथ्ति बदतर होने के कारण राहगीर सहित ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने सरकार से इस विषय पर शक्त कदम उठाने को कहा।
publishes by:- Amit kumar