इन दिनों भारत चीन के सीमाओं पर बढ़ते हिंसक झड़प और चीनी सैनिकों के द्वारा हमला करने के बाद भारत वासियों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है ।लोगों के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया और लोग अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले विभिन्न तरह के चाइनीस सामानों का बहिष्कार करने लगे हैं। लोग मार्केट से चीन निर्मित सामान खरीदने से परहेज कर रहे हैं ।इसी कड़ी में चीन के द्वारा किया गया हमला में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक मुलाकात में फिल्म डायरेक्टर अरविंद कुमार पासवान ने कहा कि सिनेमा में उपयोग होने वाली लेंस और अन्य चाइनीस सामानों को हम बहिष्कार करते हैं ।उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जितने भी फिल्म का काम किया जाएगा उसमें चाइनीस लेंस सहित अन्य सामानों का कोई उपयोग नहीं होगा । उन्होंने बताया कि चीनी राष्ट्रपति और सेना प्रमुख जरूरत से ज्यादा उछल रहे हैं इसका जवाब समय आने पर जरूर दिया जाएगा और उनका उछलना तभी बंद हो पाएगा जब हम भारतवासी चीन निर्मित एक भी सामान अब नहीं खरीदेंगे तो। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में कोई सामान खरीद भी लिए हैं तो उसका उपयोग वो करें लेकिन अगर कोई नई सामान खरीदने की बारी आई तो चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार करें, साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम एक के मिलिट्री से संबंधित सिनेमा लेकर आ रहे हैं जिसमें दिखाया जाएगा कि हमारे देश के सैनिक देश के लिए मर मिटने को किस तरह तैयार रहते हैं और जरूरत पड़ने पर दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र कुमार लेखक व सिंगर के द्वारा डायरेक्टर अरविंद कुमार पासवान का समर्थन किया गया और
उन्होंने कहा कि हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम भारतवासी चाइनीस सामानों का पूर्णतः बहिष्कार कर देंगे।
उन्होंने इस करो ना महामारी को लेकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी से बचने के लिए हमें साफ सफाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए ,बेवजह इधर उधर ना जाएं, जितना हो सके घर में ही रहे ,जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ।