अपराध के खबरें

नितेश विद फ्रेंड्स की ओर से आज तीसरे दिन भी जरूरत मंदो के बीच वितरण किया गया मास्क

बादल राज

सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 2 जून 20) बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिला के पुपरी अनुमंडल में नितेश विद फ़्रेंड्स की ओर से हर जरुतमंद,असहाय, गरीब,मजदूरों के बीच घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया जा रहा है,क्योंकि वर्तमान में देश मे कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लोकडाऊंन चल रही है वही मध्यम वर्गीय लोगो को आर्थिक मंदी के साथ साथ गुज़रना पड़ रहा है इसी बीच नितेश विद फ्रेंड्स के संयोजक नितेश भारद्वाज ने ठाना है कि प्रत्येक असहाय लोगो के बीच फ्री मास्क सीतामढ़ी के प्रत्येक क्षेत्रों ,गाँवो में क्रमवार तरीको से बांटा जाएगा।वहीँ मास्क वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया ,साथ मे नितेश कुमार भारद्वाज ने लोगों से अपील की हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग ,ज्यादा जरूत पड़ने पर ही बाजार निकले,बूढे-बच्चे का अधिक ख्याल ,दिन में कम से कम 4 बार हाथ को अच्छे से धोया जाए। संयोजक का मानना है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हमारे पास मास्क ही बेहतर उपचार है इसीलिए इसका बाहर निकलने के दौरान मास्क का उपयोग जरूर करे इसी बीच उन्होंने मास्क पहनने,रख - रखाव के उपाय भी बताये।प्रेस वार्ता में संयोजक जी ने बताया कि आज पुपरी अनुमंडल के बसंत चौक,बहेड़ा जाहिदपुर,सिंगियाही रोड, बुधनद चौक,भामा ,भूलन चौक स्थित आई. टी.आई कैम्पस में मजदूरों के बीच मास्क वितरण किया गया साथ मे उन्होने लोगो से अपील किये की इस कार्यक्रम हेतु लोग आर्थिक,मास्क से सहयोग कर सकते है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश जी ,नितेश जी की अहम भूमिका है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live