पुलिस ने लाश को जप्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए !
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई ओपी अंतर्गत इन्द्र वाड़ा पंचायत में नून नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। उसकी पहचान वार्ड संख्या 16 निवासी वीरेंद्र सहनी के पुत्र 14 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में की गई है। वह बकरी चराने नून नदी किनारे गया हुआ था। नदी के किनारे अचानक पांव फिसल जाने कारण से गहरे जल में डूबकर मौत हो गई। अन्य बच्चों द्वारा हल्ला किए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जोड़कर बड़ी मशक्कत से लाश निकाली गई। घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल हलई ओपी जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।इस दर्दनाक घटना से किशोर की माता सीता देवी सहित शोकाकुल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे पंचायत में मातमी छा गया है।मुखिया कुमारी वंदना एवं समाजसेवी संजय कुमार राय आदि द्वारा मौके पर पहुंचकर सांत्वना दी जा रही है। लेकिन शोकाकुल परिजनों के दुख कम नहीं हो रहा है।
Published by Amit kumar