अपराध के खबरें

रजौली थाना अध्यक्ष की दोहरी नीति से आम जनों में रोष

खुद पुलिस प्रशासन बगैर हेलमेट के दौड़ाते हैं मोटरसाइकिल और दूसरों से वसूलते हैं चालान

आलोक वर्मा नवादा 

रजौली(नवादा): रजौली प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों रजौली पुलिस की दोरंगी नीति देखने को मिल रही है। रजौली पुलिस सिर्फ आम जनों के वाहनों की जांच कर चालान काट रहे हैं ,जबकि कई पुलिसवाले बिना हेलमेट के रोड पर चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं । मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला , जब रजौली बजरंगबली मोड पर रजौली पुलिस वाहनों को जांच कर रहे थे। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर वाहनों की बिना हेलमेट के जांच कर चालान काटा जा रहा था ।इसी बीच बिना हेलमेट वाले पुलिस कांस्टेबल वहां से गुजर रहे थे, लेकिन जांच कर रहे वहां पर अधिकारियों ने पुलिस वालों को रोकना मुनासिब नहीं समझा ।इसी दौरान रजौली थाना के एक कांस्टेबल बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए वहां से गुजरा परंतु उन्हें भी हैमलेट पहनने को नहीं कहा गया है । ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोटरसाइकिल अधिनियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही है ? पुलिस कर्मियों को कब से इससे अलग रखा गया है ? यह प्रश्न आम लोगों के जेहन में है। स्थानीय लोगों ने मुखर होकर कहा कि थानाध्यक्ष जवाब दें कि आखिर किस परिस्थिति में बिना हेलमेट पहने पुलिस बाइक चला रही है। आखिर कौन पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट का घूमने का छूट दिया गया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live