बारसोई कटिहार से जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट
मिथिला हिन्दी न्यूज :- रथ पूजा के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने एक जगह एकत्रित होकर रथ पूजा उत्सव मनाया गया ज्ञात हो कि नगर पंचायत स्थित साह पाड़ा और योगी टोला की महिलाओं ने जोगी टोला में स्थित काली स्थान के प्रांगण के बाहर एकत्रित होकर रथ पूजा उत्सव मनाया साथ ही महिलाओं ने काली माता और वट वृक्ष की भी पूजा की इस अवसर पर महिलाओं ने फल- फूलों से सजी थाल को लेकर माता को अर्पण किया यहां बताते चले कि उक्त पूजा में बीज वाला अठिया केला का बहुत महत्व है पूजा की थाल में अन्य फलों के साथ बीज वाला केला चढाया जाता है अगर उक्त केला नहीं हुआ तो पूजा की महत्ता कम हो जाती है वही भगवान जगन्नाथ की पूजा से पहले ग्रामीण महिलाओं ने रथ पूजा उत्सव का कथा वाचन व श्रवण किया तथा वही सारे गांव की महिलाएं पूजा की थाल हाथ में लेकर अच्छे अच्छे वस्त्र पहन कर जब एक जगह एकत्रित हुई तो दृश्य बहुत ही मनोहर लग रहा था।