आलोक वर्मा
पकरीबरावां- थाना क्षेत्र के दक्षिणी ग्राम पंचायत के करतारा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को नल जल योजना के समरसेबल को लेकर अंचल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गौरतलब हो की पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पीएचडी विभाग द्वारा नल जल योजना का कार्य विगत एक माह पूर्व प्रारंभ किया गया था जिसमें अंचल अधिकारी द्वारा ठेकेदार को जमीन मुहैया कराकर एनओसी निर्गत कर दिया गया था परंतु गांव के एक पक्ष द्वारा उक्त स्थल पर नल जल का समरसेबल नहीं कराए जाने का विरोध किया जा रहा था एक पक्ष के लोग गांव के समीप तालाब के निकट नल जल कराने की बात पर अड़े थे जिसके बाद दोनों पक्ष अंचल अधिकारी कार्यालय पहुंचकर घंटों विवाद करते रहे तब जाकर अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निर्धारित एनओसी वाले स्थल पर नल जल कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया बावजूद एक पक्ष एनओसी वाले स्थल पर नल जल नहीं कराए जाने का विरोध करते हुए देखे गए | इधर अंचल अधिकारी ने बताया कि पहले ही नल जल के बोरिंग के लिए जमीन हेतु एनओसी निर्गत कर दिया गया था बावजूद एक पक्ष के लोग विरोध जता रहे हैं फिलहाल जल्द ही नल जल का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है |