नावकोठी बेगूसराय से रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
मिथिला हिन्दी न्यूज :-नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के नावकोठी गाव में महिला के साथ दुष्कर्म की गयीं कोशिश, पीड़ित महिला का कहना है रात 11 बजे रात को आंगन सोयी हुई थी उसी समय चार दिवारी से खुद दिलीप कुमार पिता रामलोचन महतो, कुंदन कुमार पिता लक्ष्मी महतो आया और मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, और गाली-गलौज भी किया, चिल्लाने पर वो रस्सी से बाध कर मारने का प्रयास की उसी समय जामिरा खातून व अन्य लोग के आने से दोनों भागने में फरार रहे।
पीड़िता ने उक्त सूचना की जानकारी नावकोठी पुलिस को देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
थानाप्रभारी ने भी इस मामला को अंकित कर छानबिन सुरु कर दी है।
Published by Amit Kumar