कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग !
मोरवा प्रखंड के एक ही पंचायत क्षेत्र में एक महिला सहित दो कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले परिवारों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए मोरवा वीडियो एवं सीओ ने कोरोना कंफर्म सेल पदाधिकारी से नम्र निवेदन किया है। जानकारी हो कि इन दो परिवारों में कुल बाईस लोग रहते हैं, वहीं इनके आस-पास के लोगो और परिवारों को भी सुरक्षा को ध्यान मे रख कर कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निवेदन किया गया है।बाता दे कि वहीं दो वर्षीय बालक के कोरोना पॉजिटिव होने वाले परिवार में कुल पच्चीस लोग रहते हैं। पहले दस दिनों से अधिक तक कोरोना पॉजिटिव बालक उस परिवार में सभी के साथ रहा था । इसके बावजूद पूरे इस पंचायत में दहशत का माहौल बना हुआ है।स्थानीय ग्रामीणों लोगो ने एवं सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा से कोरोना पॉजिटिव परिवार सहित आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह की मांग किए जाने पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी वीडिओ को देते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है , और इस पर जल्द विचार विमर्श करने को कहा है !
Published by Amit Kumar