पुलिस ने ट्रक व चालक को किया जब्त ,विधायिका अरुणा देवी ने शोक संतप्त परिवार को दिया हिम्मत
मिथिला हिन्दी न्यूज पकरीबरावाँ(नवादा): नवादा-जमुई पथ पर रविवार की सुबह प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।मृतक प्रखंड मुख्यालय के पकरी बरावाँ बड़ी तालाब निवासी 28 वर्षीय गणेश साव के रूप में किया गया है जबकि बालमुकुंद गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज पकरी बरावाँ पीएससी में कराया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। यह वाहन ओवर लोड बालू से भरा हुआ है जिसका गाड़ी संख्या बीआर 09 आर 4676 है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है मृतक गणेश साव अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर अलीगंज की ओर जाने को था। उससे पहले मोटरसाइकिल में तेल के लिए भगवानपुर पेट्रोल पंप पर से तेल भरा कर वापस लौट रहा था ।तभी एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गयी। और वहाँ से गुजर रहे ट्रक के पहिया के नीचे आ गया।ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ गया जिससे सिर के चिथड़े उड़ गये। घटना इतना भयावक था कि लोगों की जुबान पर एक ही बात थी कि आजतक ऐसी घटना ने देखा। युवक के मौत की खबर से बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस दिया और उचित लाभ दिलाने का आश्वासन परिवार वालों को दिया।मौके पर इस्पेक्टर लालबिहारी पासवान, बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी शुक्रात राहुल, थानायध्क्ष सरफराज इमाम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के द्वारा 20 हजार रुपये दिया गया। और पकरीबरावां उत्तरी पंचायत के मुखिया ममता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से 3 हजार रुपये दिया गया।