सीतामढ़ी, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज 12 जून 20) आज सीतामढ़ी जिला के नानपुर प्रखंड में नानपुर के भाजयुमो कार्यकर्ता ने नानपुर दक्षिणी तथा नानपुर उतरी गांव में जनसंपर्क यात्रा किया गया तथा घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी के दुसरे कार्य काल के काल वर्ष पत्र के माध्यम से लोगो को समझाया तथा राहुल जयसवाल ने लोगो से अपील किये की अभी वर्तमान में देश हु पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से गुजर रही है श्री अध्यक्ष ने लोगो से कहा कि अतिआवश्यक कार्य पर ही बाहर निकले साथ में मास्क ,सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे और बूढ़े,बच्चे को अधिक ख्याल रखे इस कार्यक्रम में नानपुर मंडल अध्यक्ष राहुल जयसवाल युवा के अध्यक्ष दीनानाथ साह, मोहन कुशवाहा,शकिंदर राय, निरंजन, राकेश कुमार, सहित दर्जनो भाजयुमो कार्यकर्ता ने मोदी जी के दूसरे काल वर्ष के पत्र बांटने का काम किए.