रजौली--गुरुवार की रात्रि को थानाक्षेत्र के गंगटा गाँव से थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने एक फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फरार नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।सूचना मिली कि गिरफ्तार नक्सली अवधेश यादव गंगटा अपने घर पर आया हुआ है।सूचना के आलोक में एसटीएफ चिता के जवानों के सहयोग उक्त नक्सली के घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया हैं।गिरफ्तार नक्सली थानाक्षेत्र के गंगटा गाँव के लखन यादव का पुत्र अवधेश यादव है।इसके विरुद्ध रजौली थाने में कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है।पुलिस को भी कई दिनों से इसकी तलाश थी।
सूत्रों की माने तो गिरफ्तार नक्सली अवधेश यादव क्षेत्र में नक्सल गतिविधि चलाने का काम करता था और लेवि वसूली का भी काम करता था और वसूली की रकम को अपने आकाओं तक पहुँचाता था।अवधेश यादव के बारे में यह भी बताया जाता है कि कुछ माह पहले क्षेत्र में ईंट के व्यवसायियों से लेवि के रूप में 50-50 हजार रुपया की माँग की गई थी और नही देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की भी धमकी दी गई थी।इस काम मे अवधेश की संलिप्तता होने की भी बात बताई जा रही है।इसी को लेकर रजौली थाना में कांड संख्या 127/20 धारा- 387,34 सहित भादवी एवं 17,20,21 यूएपी एक्ट के तहत अप्राथमिकी अभियुक्त था जिसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा गया।स्थानीय पुलिस एसटीएफ और एसएसबी के जवानों के सहयोग से लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर नक्सलियों के कमर तोड़ दिया है जिससे क्षेत्र में नक्सल गतिविधि में विराम लगा है।
बीते एक महीने ने नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी के दौरान अबतक रजौली थानाक्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी जिससे क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर हद तक लगाम लगा है।