नावकोठी बेगूसराय
रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
रविवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र में योग से संबंधित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नावकोठी के अयोध्या प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में योग करते हुए दिखे एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। वही कर्मशील गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग कई रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं, तनाव, अनिद्रा जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं।ऐसी परिस्थिति में रोग भगाने का एक ही उपाय योग है। नियमित योगाभ्यास,प्राणायाम,आसन से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है, वही कई लोगों ने अपने अपने बातों को रखा और कहा कि योग करके सिर्फ शरीर को ही नहीं अंतरात्मा को भी संतुष्टि मिलती है योग से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है। मौके पर
राहुल कुमार,मनीष कुमार,राजीव कुमार,आकाश कुमार, प्रेरणा कुमारी,ओंकार झा,कर्मशील गौतम ,अमित कुमार,रजनीश कुमार,अमृतेश आनंद,सोनु कुमार आदि मौजूद थे।
Published by Amit Kumar