आइसीए आर के मशरूम निदेशालय ने बेहतर कार्य
के लिए सर्टीफिकेट आफ एक्सेलैंस प्रदान किया गया है
मिथिला हिन्दी न्यूज पूसा ।।डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मशरूम केंद्र को श्रैष्ठतम कार्य के लिये सर्टीफिकेट आफ एक्सेलैंस प्रदान किया गया है। आइसीए आर के मशरूम निदेशालय की ओर से यह सम्मान दिया गया है। ज्ञातव्य हो की विश्वविद्यालय के कुलपति डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मशरूम केंद्र ने काफी प्रगति की है। पिछले दो वर्षों में केंद्र की ओर से मशरूम के नौ उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मेडीसीनल मशरूम की भी खेती की जा रही है। बिहार में तथा झारखंड के आदिवासी इलाकों में मशरूम का प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार के साधन भी मुहैया कराये जा रहे हैं। सम्मान मिलने पर डा श्रीवास्तव ने मशरूम केंद्र के वैज्ञानिक डा दयाराम को बधाई दी और मशरूम के विभिन्न उत्पादों को देश के विभिन्न मॉल में पहुंचाने के निर्देश भी दिये। उपरोक्त आसरा की जानकारी विश्वविद्यालय के डॉ कुमार राज्यवर्धन ने प्रेस को दी।