मिथिला हिन्दी न्यूज वारिसलीगंज(नवादा): प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत की हाजीपुर गांव में सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कराया गया है। बावजूद पानी का निकास संभव नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि हल्की सी बारिश के बाद ही पानी सड़क को डुबो लेता है।
इस बाबत भाजपा जिला महिला मोर्चा के पदाधिकारी सह हाजीपुर ग्रामीण वीणा कुमारी बताती है कि 2019 में विधायक फंड के लगभग चार लाख रुपया की लागत से सड़क के एक तरफ का नाली बनाया गया जबकि 2020 में करीब ढाई लाख रुपया खर्च कर सड़क के दूसरे किनारे में मुखिया फंड से नाली निर्माण कराया गया। बावजूद वारिश का पानी डैम हो रहा है। ग्रामीण इसे संवेदक की लापरवाही बता रहे हैं। क्योंकि नवनिर्मित नाली का मुहाना को सड़क से ऊंचा कर दिया गया। जिस कारण नाली का पानी आम दिनों में भी सड़क पर आते रहता है जबकि हल्की बारिश के बाद ही सड़क जलमग्न हो जाता है। फलतः सड़क पर चलने में लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर बरसात के मौसम में हल्की बारिश होने के बाद ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है।