अपराध के खबरें

विद्युत स्पर्शाघात से दो मवेशी की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

आलोक वर्मा नवादा 

मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत रजौली-सिरदला रोड में तिलैया गांव के पास बिजली के करंट लगने से दो मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मवेशी की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद सीओ संजय कुमार झा, एसआई आरिफ खां ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एवं उन्हें उचित मुआवजे देने का आश्वासन देकर जाम को तुड़वाया। सीओ ने घटनास्थल से ही बिजली जेई भगीरथ प्रसाद को मोबाइल पर सूचना देकर 440 वोल्ट के बिजली तार को पोल से हटाने का निर्देश दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से मवेशी की मौत हो जाने से पशुपालक को आर्थिक रूप हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। जोगियामारण पंचायत के तिलैया गांव के पशुपालक नरेश दास ने बताया कि बिजली के पोल में 440 वोल्ट का तार सटने के कारण बिजली पोल में करंट आ गया था। उसी पोल की करंट की चपेट में आकर उसके दोनों मवेशी की मौत हो गई। नरेश दास ने बताया कि इसके पूर्व में भी एक महिला को इसी पोल से बिजली का करंट लग गया था। लेकिन वह बाल-बाल बच गई थी। पशुपालक नरेश दास ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोल में 440 वोल्ट का करंट सटकर प्रवाहित होने की शिकायत बिजली ऑफिस रजौली को आवेदन देकर की गई थी। लेकिन बिजली ऑफिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आज भी बिजली पोल में करंट आ रहा है और कभी भी कोई मवेशी या इंसान करंट की चपेट में आकर मौत के शिकार हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live