अपराध के खबरें

बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा थर्ड फ्रंट ' पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से खास बातचीत अनूप नारायण सिंह के साथ'

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह  से मिथिला हिन्दी न्यूज के अनूप नारायण सिंह ने साक्षात्कार के क्रम में मिलना हुआ. आज ही पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बिहार में नरेंद्र सिंह की अगुवाई में थर्ड फ्र्ंट बनाने की घोषणा भी की है. बातचीत के क्रम में नरेंद्र बाबू ने बताया कि आम जनता की बुनियादी सवालों को लेकर उनका फ्रंट विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगा. चुनाव में बिहार की जनता तय करेगी की उनका फ्रंट थर्ड है या फर्स्ट. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी कम नहीं होती मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं हो सकते. बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से चापलूसो से घिर गए है आदमी अच्छे थे पर उन तक अब अच्छे लोगों की पहुंच नहीं रही. इर्द-गिर्द के लोगों द्वारा जो दिखाया जाता है सुनाया जाता है वही देख और सुन पाते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिहार के लोगों को पलायन बेरोजगारी उद्योग चौपट शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार से जवाब चाहिए शुरुआत के 5 साल में बेहतर कार्य करने वाली नीतीश सरकार आखिर क्यों अपने रास्ते से भटक गई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाह शासकों का अंत निश्चित है लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है जो लोग जनता के तानाशाह बनने की कोशिश करते हैं उन्हें जनता सत्ता से बेदखल कर देती है. उन्होंने कहा की बिहार की मौजूदा सरकार को ही बिहार की तमाम समस्याओं के लिए अब जनता के सामने जवाब देना होगा. बिहार के लोग आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं युवाओं में असंतोष है रोजी रोजगार का कोई समाधान नहीं हो पाया तमाम कोशिशों के बावजूद उद्योग नहीं लगे . वे भी राज्य के कृषि मंत्री थे उन्होंने रोडमैप तैयार किया था जिसका शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था उस दिशा में कई सारे कार्य पहल भी किए गए थे और बाद में सब कुछ भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि अब हालात और वक्त बदल चुका है देश की जनता और प्रदेश की जनता विकास को ही सबसे बड़ा मुद्दा समझने लगी है. ऐसे में जो लोग 15 वर्षों से सत्ता में हैं अब तो जवाब उन्हे ही देना है.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live