चकपहाड़,चकसिकंदर, बसही मे विधायक ने किया 78 लाख योजना का शिलान्यास !
मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा विधानसभा की आजीवन सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। यह बातें कहे विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने चकपहाड़, चकसिकंदर, बसही भिंडी में सड़कों का शिलान्यास करते हुए। निषाद ने चार पंचायतों में कुल 78 लाख की योजनाओं से चार सड़कों का शिलान्यास किया।मौके पर चौधरी सहनी, संजय सहनी,सत्यनारायण आजाद, किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्षजगत नारायण राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण , में डॉ ओम प्रकाश साह, रत्नेश सिंह,तेतरी देवी, चन्द्र केतराय आदि लोग मौजूद थे।
Published by amit kumar