अपराध के खबरें

नवादा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 
आलोक वर्मा नवादा 

हिसुआ(नवादा): हिसुआ पुलिस ने बुधवार को हत्या के मामले में थाना क्षेत्र के तुंगी बाजार स्थित राजकुमार विगहा ग्राम निवासी भौजल मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने बताया आकाश देवी के पति कैलाश मांझी कि हत्या बलदेव मांझी के पुत्र भोजल मांझी 1 साल पहले कैलाश मांझी के हत्या कर दिया था । अभियुक्त भोजन मांझी प्रशासन को चकमा देकर फरार चल रहा था । जिसे गस्ती में निकले थाना प्रभारी राजकुमार ने हिसुआ बाजार से अभियुक्त को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live