अपराध के खबरें

ज़िला परिषद सदस्या मंजू देवी एंव जदयू के नेता डॉ. शाहनवाज़ रिज़वी ने थामा नक़ी भारतीय एकता पार्टी का दामन

आलोक वर्मा नवादा 

गोविंदपुर(नवादा): गोविन्दपुर विधान सभा में नक़ी भारतीय एकता पार्टी की बैठक हुई जिसमें मंजू देवी ज़िला परिषद रजौली और मुहम्मद शाहनवाज़ रिज़वी ज़िला अध्यक्ष अल्प संख्यक प्रकोष्ठ कोडरमा (झारखण्ड) ने नक़ी भारतीय एकता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुक़ीमउद्दीन अंसारी से मिलकर नक़ी भारतीय एकता पार्टी का दामन थामा । मुक़ीमउद्दीन अंसारी ने बताया की मंजू देवी को रजौली विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी तथा मुहम्मद शाहनवाज़ रिज़वी को रजौली विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी पद पर मनोनित किया । इस अवसर पर मुक़ीमउद्दीन ने कहा की नितीश सरकार निकम्मी है इस सरकार ने बिहारवासियों को शिक्षा और रोज़ग़ार से हमेशा वंचित रखने का कार्य किया है लेकिन अब वक़्त बदल रहा है बिहार की जनता को विकल्प की तलाश है और नक़ी भारतीय एकता पार्टी बिहारवासियों के लिए एकमात्र विकल्प है । उन्होंने बताया की पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है तथा बिहार की जनता को पूर्ण विश्वास है की नक़ी भारतीय एकता पार्टी की सरकार बननें पर व्यवस्था में परिवर्तन आयेगा । इस मौके पर मंजू देवी एवं मुहम्मद शाहनवाज़ रिज़वी ने बिहार विधान सभा चुनाव मज़बूती से लड़ने का आह्वान किया । वहीँ नक़ी भारतीय एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ज़रार अहमद नक़ी ने मंजू देवी और मुहम्मद शाहनवाज़ रिज़वी से फोन पर बात करके पार्टी से जुड़ने पर उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live