अपराध के खबरें

बंगाल के रहने वाले हैं लुटेरे, पुलिस को है संदेहबारसोई के कई वारदात में है इस लुटेरे की भागीदारी।


 कटिहार से जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट ।

 बारसोई कटिहार - गुरुवार को डीएसपी पंकज कुमार ने बारसोई थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1 दिन पूर्व हुई छिनतई की घटना का खुलासा किया तथा कहा कि पकड़े गए दोनों लुटेरे ने अपना पता फाटापुखुर, थाना राजगंज, जिला जलपाईगुड़ी बताया है तथा अपना नाम रितेश ग्वाला 19 एवं विनय ग्वाला 20 बताया उन्होंने कहा कि उक्त दोनों शातिर लुटेरे हैं जो इससे पूर्व कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं जिसमें 2 जून को पूर्व प्रधानाध्यापक हारून रशीद के 49 हजार लूट को भी उन्होंने स्वीकारा है डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि दोनों लुटेरे को धूम टोला बलरामपुर थाना के पास से पकड़ा गया है और इन पर बारसोई थाना में कांड संख्या 127/ 20 धारा 392, 411, 414 भादवी एवं 25(1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि दोनों लुटेरे के पास से ब्लू रंग का पल्सर बजाज कंपनी का,, लूटी गई कुल रकम ₹98500, देसी पिस्तौल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं साथ में खुजली के पाउडर 4 पुड़िया भी बरामद किया गया है इतना ही नहीं इनके पास से एक लोहे का नुकीला टेकुआ भी मिला है जिसके सहारे यह मोटरसाइकिल के टायर पंचर करते हैं और लोगों को लूटते हैं श्री कुमार ने कहा कि इस अभियान में लगे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, बलरामपुर थानाध्यक्ष रूपक रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, सिपाही राहुल कुमार, अवधेश कुमार शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live