रजौली (नवादा): प्रखंड क्षेत्र के अमावां गांव के किसानों के बीच अनुदानित दर पर मंगलवार को होम डिलीवरी तहत धान की बीज वितरण की गई। लगभग डेढ़ सौ किसानों ने अनुदानित दर पर बीज की खरीदारी की।
अमावां पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत में किसानों के बीच कृषि विभाग के अधिकारियों के देख रेख में श्रेया इंटरप्राइजेज नवादा के द्वारा होम डिलीवरी के तहत धान वितरण का कार्य किया गया। धान वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नोडल कृषि समन्वयक रूणजय कुमार ने कहा कि श्री विधि धान की प्रत्यक्षण तनाव रोधी धान अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरण किया गया है। साथ हीं मिनी किट धान का बीज वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड धान की अनुदानित दर प्रति किलो 100 रूपयेे है। राजेन्द्र श्वेता धाम के अनुदानित दर 80%, सबौर श्रीधाम में अनुदानित दर 80%, मिनी की धान की अनुदानित दर 80% अनुदान पर दिया गया है। सभी किसान अपने रखवा के अनुसार धान की खरीद किये हैं। ऑनलाइन किए किसानों के बीच भी बीज वितरण किया गया।जो किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं किये थे उन किसानों से अधिकारियों ने मौके पर हीं पर किसान रजिस्ट्रेशन पेपर, आधार कार्ड का फोटो कौपी, एवं बैंक पासबुक ली गई। जिससे कि उनके अनुदान की राशि खाते में भेजी जा सके। वितरण के मौके पर नोडल कृषि सम्न्बयक रूणजय एवं चंदन कुमार, किसान सलाहकार विजय प्रसाद एवं श्रेया इंटरप्राइजेज नवादा के कर्मचारी दीप नारायण सिंह उपस्थित थे।