आलोक वर्मा नवादा
नवादा : पूरे बिहार में सोमवार से क्वॉरेंटाइन सेंटर बंद होनेे की सरकार की तरफ से की गई है। वहीं लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होती जा रही है। रविवार को नवादा में एक कोरोना संक्रमण की संदिग्ध मरीज की मृत्यु होने के कारण जिले में कोहराम मच गया है।
सिविल सर्जन डॉ.विमल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के प्रथम दृष्टया सदर अस्पताल नवादा में ट्रू नेट से जांच में कोरना पॉजिटिव पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ थानाक्षेत्र के सोनसा ग्राम के एक व्यक्ति हरियाणा के गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 5 दिन पूर्व गम्भीर रूप से बीमार हो गया। जांच के उद्देश्य परिजन उसे सदर अस्पताल नवादा ले गए। जहां चिकित्सकों ने बताया कि रोग के लक्षण के आधार पर सदर अस्पताल में स्थापित ट्रू नेट से जांच की गई जिसमें करोना पॉजिटिव पाया गया । नवादा के सिविल सर्जन डॉ. विमल कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा जांच के लिए इस आदमी का नमूना पटना भेजा गया।